Skip to main content

Posts

Showing posts with the label five senses

Mystic Mantra: Achieving dhyan through karma

There is a lady who has been doing dhyan for quite some time. Every day without fail she would write to me seeking my blessings, so that she can move ahead in dhyan. Recently, I got an email from her asking if I could help her find a camera that got lost recently. Such emails, specially from those who have been practising it for long, set me thinking. Why do people do dhyan? It is foolish to think that dhyan would make you immortal. Everything in creation is a combination of five elements, including your body. You are tied to this creation with those five elements through specific centres in the body called chakras .  When you sit for dhyan, you get plenty of thoughts. The thoughts that come to you during dhyan indicate the chakra or sense with which you are tied to creation. That thought will keep coming back to you and when that thought comes, only the lower regions of brain (that control the five senses) will be active. You can have only five kinds of thought...

योग द्वारा सूक्ष्म इन्द्रियों की जागृति

आज के समय में सूक्ष्म शक्तियों के अनुभव का वादा देने वाली तरह-तरह की कलाएँ बाज़ार में देखने को मिलती हैं और ऐसी संस्थाओं की तो बहुतायत है जो योग के नाम पर क्या कुछ बेचती हुई मिलेंगी जो कि एक मनुष्य को जन्म-जन्मान्तर तक भ्रमित करने के लिए पर्याप्त हैं  I एक बार मैंने किसी अख़बार के लेख में पढ़ा कि पवन झंकार को दरवाज़े की एक तरफ न लटकाकर , बीचों बीच टाँगना चाहिए, इस प्रकार की बातें सभी तर्कों को पीछे छोड़ देती हैं। लोगों के मन में जो आता है ,  बिना सोचे समझे उसे कह जाते हैं ,  लेकिन कहने के पीछे उनका एक उद्देश्य अवश्य होता है  -  कि कही हुई बातों में कुछ नयापन लगे ,  कुछ अलग दिखे ,  क्योंकि नई चीज़ ही तो शीघ्र   बिकती है। इस प्रकार की ख़रीद - बेच  यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि वास्तव में योग तथा अन्य आध्यात्मिक विज्ञान क्या माया से बाहर निकलने का मार्ग हैं या माया के बंधनों में बंधने का ? योग का  व्यावसायीकरण लोग   बिना यह जाने कि उन्हें कहाँ जाना है और उन्हें क्या चाहिए ,  योग के मार्ग पर चल पड़ते हैं और उनमे...

योग द्वारा सूक्ष्म इन्द्रियों की जागृति

आज के समय में सूक्ष्म शक्तियों के अनुभव का वादा देने वाली तरह-तरह की कलाएँ बाज़ार में देखने को मिलती हैं और ऐसी संस्थाओं की तो बहुतायत है जो योग के नाम पर क्या कुछ बेचती हुई मिलेंगी जो कि एक मनुष्य को जन्म-जन्मान्तर तक भ्रमित करने के लिए पर्याप्त हैं I एक बार मैंने किसी अख़बार के लेख में पढ़ा कि पवन झंकार को दरवाज़े की एक तरफ न लटकाकर, बीचों बीच टाँगना चाहिए इस प्रकार की बातें सभी तर्कों को पीछे छोड़ देती हैं। लोगों के मन में जो आता है, बिना सोचे समझे उसे कह जाते हैं लेकिन कहने के पीछे उनका एक उद्देश्य अवश्य होता है कि कही हुई बातों में कुछ नयापन लगे , कुछ अलग दिखे क्योंकि नई चीज़ ही तो शीघ्र बिकती है। इस प्रकार की ख़रीद – बेच यह सोचने पर मजबूर कर देती है कि वास्तव में योग तथा अन्य आध्यात्मिक विज्ञान क्या माया से बाहर निकलने का मार्ग हैं या माया के बंधनों में बंधने का ? लोग, बिना यह जाने कि उन्हें कहाँ जाना है और उन्हें क्या चाहिए, योग के मार्ग पर चल पड़ते हैं और उनमें से अधिकतर तो उन चतुर व्यापारियों के चंगुल में फँस जाते हैं जिनका मकसद सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाकर अजीबोगरीब योग के...

The intellect trap

A student of mine was given a certain intense sadhana  who started having experiences of the subtler worlds at regular intervals. Suddenly they stopped. I noticed she had started using her intellect and her ego was escalating. Yog begins where the intellect ends. I called her to the room where I do dhyan and made her sit in front of the asan where I sit for dhyan. Within 15 minutes, she started sweating profusely, lost control and had an emotional outburst. It took her nearly two hours to normalise. I sit in that asan for long hours every day. I do not expect normal people, who try to understand everything intellectually, to have an experience of that energy because though the intellect and the brain understand the energy,  they lack the experience of the same and hence cannot relate to it. I just made her experience, for a while, a higher dimension. Hence the reaction. Yog is a subject of energy. A yogi relates to an individual not by appearance, skin colour, birth or...