Skip to main content

Posts

Showing posts with the label lord ram

The forgotten rishi

There would hardly be anyone who has not heard the Gayatri Mantra — Om bhur bhuvah svah, tat savitur varenyam, bhargo devasya dhimahi, dhiyo yo nah prachodayaat. Maybe a few thousand people also understand what it means. But there would be hardly anyone who knows of the rishi — Brahmarshi Vishwamitra — who got this mantra from the Divine. It is such a powerful mantra that Krishna called it the mother of all mantras — mahamantra — and Ram himself protected the yagyas of this great rishi. Hardly anyone would relate this mantra to Vishwamitra, who is mostly remembered for his love affair with Menaka. This is the first mantra of the Rigveda, the first veda, but for some reason, Vyas, who compiled the Vedas, put it later, like so many other mantras given by Vishwamitra. But why? Vishwamitra was a Kshatriya king with vast resources and power. However, after realising that physical powers and siddhis were just a trap of the physical world and tapo bal (the yogic power of penance)...

The different layers of creation

The physical comprising of the five elements is only one layer to it. As you progress in the sadhna of yog, the various layers of creation unfold in front of you and you realise that the physical, which majority spend their life and birth pursuing, is just a small aspect of creation, a layer which is directly controlled by the world of ether, which is the subject of yog. Most of us have grown up listening to stories from Ramayan, of the noble king Ram, his virtuous wife Sita and devoted brother Lakshman. Diwali, as most understand, is the day when these three returned to Ayodhya after an exile of 14 years. In this article, we will highlight how it is perceived in the realm of energy. Lord Ram is a reflection of the energy of Preserver (Vishnu), Devi Sita an incarnation of his force (Goddess Lakshmi) and Lakshman is a reflection of the Sheshnaag, which is where the two energies rest. These three shaktis manifested in physical creation (bhulok) for a purpose, to uphold dhar...

TIME TO PROTECT ANIMALS

"Recently, monkeys have been declared as ‘vermin’ in the city of Shimla, allowing for their culling. These monkeys harass people and destroy agricultural produce, reason out the policy makers. The above is a clear indicator of the rise of asuric vritti among humans that has limited their thinking to the self-destructing philosophy of I-me-myself. Their buddhi is polluted and they cannot think of benefit of creation. An animal needs food and shelter. Declaring monkey as vermin is an example of anti-humanity as it is the land mafia that has usurped their forests by breaking every law possible and it is them who are instigating the policies to kill them so that their lands can be taken over. It is this mafia that is vermin, not the monkeys."  Yogi Ashwini Time to Protect Animals  ‪#‎ NewIndianExpress‬ http://www.newindianexpress.com/…/…/05/21/article3441574.ece Help a Monkey There are two aspects to creation—the positive (sur) and negative (asur). The surs are re...

अतुलित बल के प्रतीक हैं हनुमान

पृथ्वी की भाँति ही मानव शरीर भी स्थूल और सूक्ष्म की अनेक परतों में विद्यमान है, लेकिन कुछ परतों का अनुभव पाँच इंद्रियों द्वारा किया जा सकता है और कुछ का नहीं, जिन परतों का हम अनुभव कर सकते हैं वही हमारे लिये सत्य हैं और बाकी असत्य। ध्यान की अवस्था में, प्राचीन ऋषियों को मनुष्य के संपूर्ण अस्तित्व का बोध हुआ था। उनके अनुसार, मानव शरीर पाँच परतों में मौजूद हैं, जिसकी एक परत, हमारा स्थूल शरीर है जिसे अन्नमय कोष भी कहते हैं, उसके परे हमारा शरीर सूक्ष्म परतों में भी विभाजित है। स्थूल शरीर के बाद हमारी प्राणिक परत (प्राणमयकोश) होती है, जिसे एक दिव्यदृष्टा विभिन्न रंगों, चक्रों और नड़ियों के रूप में देख सकता है। इसके बाद मनोमय कोश है, जहाँ से मनस या बुद्धि कार्य करती है। मनोमय कोष के बाद विज्ञानमय कोश होता है जो पूर्वानुमान का स्तर है, जो कि अन्तर्ज्ञान से युक्त मन का स्थान है और अंतिम परत आनंदमय कोश है जो हमें परमात्मा से जोड़ने वाली कड़ी है। यहां मांग कर नहीं चिट्ठी लिखकर मांगी जाती है मुराद, पूरी होती है मनोकामना तर्क, सहज ज्ञान और परमात्मा को समझने नहीं देता कुछ भी दे...

ज्ञान के प्रतीक श्री हनुमान

HANUMAN JAYANTI

The article was published in DeshPyaar Newspaper, Panchkula

हनुमान जी की शक्तियों को कुछ विशेष मंत्रों के जाप से जगाया जाता है, जानें कैसे

शास्त्रों के अनुसार हनुमान की शक्ति कलियुग में भी पृथ्वी लोक पर मौजूद है। उनकी सूक्ष्म शक्ति का अनुभव ध्यान आश्रम के कुछ साधकों ने भी किया है और वह शक्ति किस स्थान पर है , उससे भी वह भली - भांति परिचित हैं । हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर हम उनकी दिव्य शक्ति को थोड़ा और समझने का प्रयास करते हैं। भगवान राम के अति प्रिय भक्त , श्री हनुमान , महादेव शिव का ही ‘ रूद्र ’ स्वरुप हैं। वह अतुलित बल के प्रतीक हैं , जिन्होंने   अकेले ही जीवन दान देने वाले संजीवनी पहाड़ को उठा लिया था और अकेले ही रावण की लंका में आग लगा दी थी। शास्त्रों के अनुसार हनुमान की शक्ति कलियुग में भी पृथ्वी लोक पर मौजूद है। उनकी सूक्ष्म शक्ति का अनुभव ध्यान आश्रम के कुछ साधकों ने भी किया है और वह शक्ति किस स्थान पर है , उससे भी वह भली - भांति परिचित हैं । ध्वनि के स्तर पर , श्री हनुमान की शक्ति का संचालन गुरु सानिध्य में , ‘ रूद्र रूद्र महारुद्र मंत्र...

भारत तक सीमित नहीं है राम नाम, विदेशों में भी पूजे जाते हैं लेकिन एक अलग रूप में

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी 'राम नवमी' के नाम से जानी जाती है। 'राम' इस सृष्टि में एक सकारात्मक दैविक शक्ति के प्रतिरूप हैं, जिन्होंने संपूर्ण सृष्टि में संतुलन की पुनः स्थापना के लिए जन्म लिया था।  इस दिन नक्षत्रों एवं ग्रहों की स्थिति ही कुछ ऐसी थी कि एक असाधारण दैविक शक्ति ‘राम’ के रूप में मानव शरीर धारण कर सके। प्रत्येक वर्ष का यह दिन राम शक्ति से ओत-प्रोत होता है जो इस दिन की ऊर्जा को बहुत शक्तिशाली बनाता है। गुरु सानिध्य में साधक, सुगमता से इस दिन की असाधारण शक्ति को प्राप्त कर उसे अपनी आत्मिक उन्नति और परोपकारी कार्यों में लगाते हैं। 'राम' शब्द केवल भारतीय उपमहाद्वीप तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर की संस्कृतियों में इस शब्द का किसी न किसी रूप में उल्लेख है। उदाहरण के तौर पर, स्कैंडिनेवियाई देशों में सबसे अधिक बिकने वाला पानी 'राम-लूसा' के नाम से बिकता है।  मुसलमानों का पाक महीना भी 'रामदान' कहा जाता है। हेज़रों का बेटा, जो कि डेविड का एक पूर्वज था, 'राम' के नाम से जाना जाता था। इजराइल के राज्य में भी 'जय-हो-र...